चिरईगांव के अध्यापकों व अध्यापिकाओं के साथ गांव के लोगो ने किया दुर्व्यवहार 

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।   प्राथमिक विद्यालय नेवादा विकास क्षेत्र चिरईगांव के अध्यापकों व अध्यापिकाओं के साथ गांव के तथाकथित 50 लोगों द्वारा साजिशन गाली गलौज, मार पीट एवं दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया गया जिसको लेकर अध्यापकों ने चिरईगांव पुलिस चौकी पर तहरीर दिया। चौकी पर पहुंचकर संपूर्ण प्रकरण की जानकारी ली गई एवं दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध चौकी इंचार्ज से कार्यवाही करने को कहा गया ताकि शिक्षकों का सम्मान सुरक्षित रह सके।घटना के पीछे बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय नेवादा विकास क्षेत्र चिरईगांव के कक्षा 5 की एक छात्रा के साथ उसकी छोटी बहन जो कक्षा 1 में पढ़ती है वह रोज आकर बैठ जाती थी जिस पर बच्ची के पिता ने अध्यापकों से कहा कि वे उसे कक्षा एक में बैठावे क्योंकि वह उसकी बड़ी लड़की को पढ़ने नहीं देती है। शिक्षामित्र ने छोटी लड़की को कक्षा 5 से हाथ पकड़कर कक्षा 1 में ले जाने का प्रयास किया जिस पर छोटी लड़की रोने चिल्लाने लगी। दोपहर में लंच के बाद गांव के 50 लोगों ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापक अध्यापिकाओं को गाली देना शुरू किया एवं मारने पीटने का प्रयास किया जिस पर पुलिस बुलाई गई एवं पूरे प्रकरण को चौकी चिरईगांव में लाया गया। तथाकथित लोगों में एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार भी थे। उनके द्वारा लोगों के भावनाओं को यह कह कर भड़काया की बच्ची के साथ मारपीट की गई। पत्रकार द्वारा लोगों को भड़का कर अध्यापकों के साथ माब लिंचिंग कराने का प्रयास किया गया। अध्यापक व अध्यापिकायें भयभीत हैं डरे सहमे हुए हैं कि उनके साथ कुछ भी अप्रिय घट सकता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक वाराणसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दोषियों के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही व शिक्षकों की सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा कदम नहीं उठाया गया तो संगठन आंदोलन के बाध्य होगा। मुख्य रूप खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त, शिक्षक प्रतिनिधिगण सनतकुमार सिंह,ज्योति भूषण त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह, उमाकांत शर्मा, संजय सिंह, राजेश सिंह,विद्यालय के शिक्षक पुनीत पाण्डेय,नीलू श्रीवास्तव,सरोज कुमारी राय, सुनीता यादव, संगीता कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद,अजय तिवारी आदि पुलिस प्रशासन व बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.