न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती/ कैमूर बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है जिसको और मजबूती से सफल बनाने के लिए कैमूर प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है। बिहार सरकार और प्रशासन के तरफ से लगातार सख्ती के बावजूद भी शराब तस्कर नए नए तरीके अपना कर अपना काम कर जाते है। पुलिस प्रशासन के लिए भी चैलेंज बना हुआ है। जहां पुलिस प्रशासन लगातार धंधेबाजो के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मंसूबे के खिलाफ पानी फेरने का काम कर रही है जानकारी के मुताबिक़ गुप्त सुचना के अधार पर एलटीएफ टीम और दुर्गावती पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर डीसीएम पर लदे विदेशी शराब को जप्त कर लिया। डीसीएम ट्रक उत्तर प्रदेश कर्मनाशा बॉर्डर की तरफ से बिहार सीमा में प्रवेश कर खपाने की जुगाड़ में था। इसकी जैसे ही सूचना एलटीएफ टीम और दुर्गावती पुलिस को मिली दोनों ने संयुक्त टीम बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पंजाबी होटल के पास से आ रही डीसीएम ट्रक को धर दबोचा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ । जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 2645. 25 लीटर पाई गई। और -साथ ही दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार धंधेबाज रवि वर्मा पिता दयाराम वर्मा गाँव शंकरपुर छावनी थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी यूoपीo का बताया जाता है और वही दूसरा राहुल कुमार पिता नंदकिशोर राय गांव हरपुर बखरी थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के बताए जाते हैं। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया रवि वर्मा के खिलाफ दुर्गावती थाने में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है और यह अपराधी किस्म का आदमी है दोनों धंधेबाजो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दुर्गावती पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।