अमर क्रांति फाउंडेशन ने दिव्यांगों को बांटी खाद्य सामग्री – परमपिता परमेश्वर ने दिव्यांग बच्चों को बनाया विशिष्ट: सौम्या

फतेहपुर। चिलचिलाती धूप में समाजसेविका सौम्या पटेल ने अमर क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान में शहर के खंभापुर स्थित श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय के सभी बच्चों को मैंगो फ्रूटी, फल, चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट इत्यादि वितरित कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षा इन बस्तियों मे प्रदान करने का कार्य भी निरंतर चार वर्षों से चल रहा है। फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल ने बताया कि दिव्यांग होना कोई कमी नही है बल्कि परमपिता परमेश्वर ने इन बच्चों को विशिष्ट बनाया है और इनके यदि कोई अंग नहीं भी है तो परमपिता परमेश्वर ने इन्हे कुछ असीम शक्तियां दी हैं जिसे इन्हे उचित शिक्षा और दीक्षा मिल जाए तो ये समाज में अच्छा नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रशांत सिंह गौतम, ब्रम्हांक मिश्रा, शैलेन्द्र गिहार, लकी यादव, अमित यादव, वंदना तिवारी, डा. अंगद सिंह चंदेल, ऋषि रंजन पटेल, गिहार एवं विद्यालय परिवार से सर्वेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, रंजन सिंह, सुमन देवी, चंचल, मनीष सिंह यादव, अनुज व राजकरण सहित सभी एमआर एवं एचआई छात्र उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.