चार ट्रकों को लेकर वापस न करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, सैफई पुलिस द्वारा 12 घंटे में चारों ट्रक बरामद

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा मात्र 12 घण्टे में अमानत में खयानत कर 04 ट्रकों को लेकर वापस न करने वाले 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से अमानत में खयानत किये 04 ट्रकों अनुमानित कीमत कुल 1.25 करोड़ रूपये को किया गया बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी नरेश पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम कासौती थाना अछनेरा जिला आगरा द्वारा थाना सैफई पर सूचना दी गयी कि जब वह अपने अन्य साथी ट्रक ड्राइवरों के साथ थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत ढाबे पर खाना खाने के लिये रूके, तभी उनके ट्रक मालिक हरीश चौधरी के पूर्व से परिचित हरिओम पुत्र धर्म सिंह द्वारा उनसे किसी काम का बहाना बनाकर ट्रकों ले गये तथा वापस नही कर रहे है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सैफई पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 14.07.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना सैफई पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 149/2023 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला बहादुर के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से अमानत मे खयानत किये 04 ट्रकों को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना सैफई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 149/23 धारा 406 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 149/2023 धारा 406/411 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
हरिओम पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम नरी सैमरी जनपद मथुरा ।
पुलिस टीम में निरीक्षक मो0 कामिल प्रभारी थाना सैफई जनपद इटावा, उपनिरीक्षक सन्त कुमार, उपनिरीक्षक सुबोध कुमार, हे0का0 छत्रपाल, का0 अंकित यादव ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.