बकेवर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में लूट गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में लूट गिरोह के 05 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से लूटे गये कुण्डल, 02 मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त ,नकदी एवं 03 तमन्चा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस किया गया बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 11.07.2023 को वादी गिरजेश कुमार पुत्र विनोद कुमार बिहारी निवासी आदर्श नगर कस्बा व थाना बकेवर जनपद इटावा थाना बकेवर पर अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा वादी की पत्नी के कान की वालिया लूटने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पर मु0अ0स0 273/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना बकेवर से पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 13/14.07.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत भम्रणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि चन्दपुरा बम्बिया के पास से महिला के कान के कुण्डल लूटने वाले अभियुक्त सराय नौधना की तरफ से आ रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा कमलेश अवस्थी गेट तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी तभी 02 मोटर साइकिल पर सवार 05 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे मुड़कर भागने लगे तथा उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिनको पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ हेतु आवश्यक बल प्रयोग करते हुये कमलेश अवस्थी गेट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 03 अवैध तमन्चे 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस तथा 6500/- रूपये नकदी बरामद की गयी तथा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 18.06.2023 को ग्राम उझियानी से नगला शुक्ल जाने वाले रास्ते से महिला से कान की वाली व दिनांक 11.07.2023 को चन्दपुरा बम्बिया के पास से महिला से कान के कुण्डल रेकी करके लूटे थे । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना बकेवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/2023 धारा 392 भादवि तथा मु0अ0सं0 278/2023 धारा 392 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 279/23 धारा 307 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा व बरामद अवैध असलहों के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 280/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 281/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट , मु0अ0सं0 282/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग में 01. मु0अ0सं0 273/23 धारा 392/411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा ।
02. मु0अ0सं0 278/23 धारा 392/411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा ।
03. मु0अ0सं0 279/23 धारा 307 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा ।
04. मु0अ0सं0 280/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा ।
05. मु0अ0सं0 281/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा ।
06. मु0अ0सं0 282/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. शिवमंगल उर्फ बाबी पुत्र सुदाम लाल निवासी ग्राम भैसरई थाना वैदपुरा जनपद इटावा 02. हरेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम परसौली थाना बकेवर जनपद इटावा 03. हिमांशु उर्फ शाका पुत्र राजवीर निवासी ग्राम भैसरई थाना वैदपुरा जनपद इटावा 04. देवराज उर्फ अन्नू पुत्र सतीशचन्द्र यादव निवासी ग्राम रमूपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा 05. अमन उर्फ छोटू पुत्र सच्चिदानन्द निवासी ग्राम परसौली थाना बकेवर जनपद इटावा पुलिस टीम प्रथम टीम में निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।
द्वितीय टीम में निरीक्षक रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना बकेवर, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 बृजेश कुमार, हे0का0 कुलदीप,का0 कृष्णवीर सिंह, का0 अवनीश, का0 अंकित चौधरी, का0 चालक सचिन फौजदार ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.