पीएनयू क्लब का चुनाव 16 जुलाई को राजीव एवंम विशाल के द्वारा पैनल का संकल्प पत्र घोषित

पीएनयू क्लब का चुनाव 16 जुलाई को राजीव एवंम विशाल के द्वारा पैनल का संकल्प पत्र घोषित किया गया।

 

सदस्यगणों से अनुरोध 

यदि आप हमारे पैनल को सेवा का अवसर प्रदान करते हैं तो हम आपसे निम्नलिखित संकल्प करते हैं

1. 289 + मेम्बर को वैद्यता दिलाने के लिए प्रयास शुरु हो चुका है। जल्द से जल्द परिणाम आयेगा यदि किन्ही कारणों से 31 दिसम्बर तक परिणाम नही आता तो ऐसी स्थिती में 1 जनवरी 2024 से सभी 289 + सदस्यों का क्लब मासिक शुल्क 100% माफ कर दिया जायेगा और उनकी क्लब सेवायें यथावत चालू रहेंगी।

2. क्लब का तिमाही एकाउण्ट (बैलेन्स शीट) नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। एकाउन्ट पुर्णतया पारदर्शी रहेगा।

3. स्पोर्ट्स एवं जिम कमेटी का गठन किया जायेगा एवं किड्स जोन के लिए स्थान चिन्हित है, आते ही उसे मूर्त रूप दिया जायेगा और क्लब सदस्यों के परिवार को भी क्लब टीम में स्थान दिया जायेगा जिन्हे खेल में रुचि होगी एवं क्लब द्वारा गठित टीम जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी। खेल को बढ़ावा देने के लिए कोच की नियुक्ति की जायेगी।

4. क्लब में पारिवारिक वातावरण पुनः स्थापित करना एवं महीने में दो बार म्यूजिकल प्रोगाम का आयोजन किया जायेगा ताकि क्लब सदस्यों की परिवार के साथ सहभागिता हो सके।

5. क्लब में अनुशासन स्थापित करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

6. वरिष्ठ सदस्यों की एक एडवाइजरी कमेटी गठित की जायेगी जो सदस्यों के निष्काशन एवं वाद-विवाद पर लेगी।

7. जो भी नए सदस्य बनाए जाएंगे उनके शुल्क का 25% FD किया जाएगा।

8. हमारी टीम का यह संकल्प है कि जो भी पूर्व स्टाफ क्लब विरोधी गतिविधियों में निकाले गये हैं उनका कल्ब में प्रवेश वर्जित रहेगा।

9. किचन की व्यवस्था को और सुदृण करते हुए रेट में संशोधन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.