क्रिएटिव किंगडम के प्रांगण में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन, आकर्षित परिधानों से सुसज्जित नन्हें मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा।सावन के पावन अवसर पर क्रिएटिव किंगडम स्कूल के सभागार में पवित्र सावन मास के प्राकतिक एवं अध्यात्मिक सौन्दर्य को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।सावन महोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने शंकर,पार्वती,कार्तिकेय,कृष्ण, सुदामा,परी,स्ट्रावेरी,पेड़,आम, शेर,पुलिस,महारानी लक्ष्मीबाई आदि बनकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक नृत्य संगीत से उपस्थित दर्शको का मनमोह लिया। सावन महोत्सव का विधिवत शुभारंभ एम.एस.इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा व नारायन ग्रुफ ऑफ़ इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ.श्रेता तिवारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।इस अवसर पर सबको पवित्र सावन मास एवं रक्षावंधन की शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव में ले रहे सभी बाल कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक व शिक्षको की खूब प्रशंसा की और कहा कि बहुत कम समय में इन प्रतिभाशाली बच्चों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है,वह काबिले तारीफ है। क्रिएटिव किंगडम स्कूल की प्रिंसिपल साक्षी सिंह ने बताया कि इस तरह के छोटे छोटे कार्यक्रमों से बच्चों में धार्मिक भावना उत्पन्न होती है,इस महोत्सव में प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक-जीवन से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव किंगडम सदैव अपनी लोक- कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत रहता है।कार्यक्रम का मंच-संचालन मेघा शर्मा ने किया।सभी उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और मनमोहक परिधानों से सुसज्जित नन्हे-मुन्ने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगणों प्रीति केसरवानी, अंजुला जेटली,वन्दनीय गुप्ता, अंजलि मिश्रा,जूही यादव,तनूजा आदि की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.