थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल लुटेरे गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

एक मोटरसाइकिल एवं फर्जी नंबर प्लेट बरामद 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 02 मोटरसाइकिल लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल एवं फर्जी नंबर प्लेट की गयी बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 14.07.2023 की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को माउन्ट लिटेरा स्कूल उदयपुरा फर्रुखाबाद इटावा रोड से समय 20.12 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल हम लोग फर्जी नं0 प्लेट लगाकर चला रहे है जिसको हमारे द्वारा थाना चौबिया क्षेत्र से छीना गया था । उक्त मोटरसाइकिल की लूट के संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 202/2012 धारा 392 भादवि पंजीकृत है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरमादगी के संबंध में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर मुं0अ0सं0 197/2023 धारा 420/411 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0 197/2023 धारा 420/411 भादवि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
01. अवनीश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम द्वारिकापुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी उम्र 33 वर्ष । 02. पंछी उर्फ सुग्रीव पुत्र स्व0 हाकिम सिंह निवासी ग्राम नगला कुथुले थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी उम्र 35 वर्ष । पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश सिंह सिंह प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, निरीक्षक सुदेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुश राघव, हेड कांस्टेबल सचिन गिरी, कांस्टेबल सौरभ सिंह ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.