रोहित सेठ
वाराणसी 15 जुलाई। भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम के निमित्त शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 17, 18 व 19 जुलाई को विशेष संपर्क अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर व शैक्षणिक संस्थानों में आम लोगों से संपर्क कर एक निर्धारित मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कराएं और सरल ऐप पर अपलोड करें।
उक्त बातें शनिवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्टी कार्यालय में आहूत बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने विशेष संपर्क अभियान की तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं से कही।
उन्होंने कहा कि हम सभी के सांसद, विश्व के सर्वप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है। पूर्व में पार्टी नेतृत्व के निर्देश के क्रम में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलना था, लेकिन अब यह 19 जुलाई तक चलेगा। विशेष अभियान के तीनों तिथियों में जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, महानगर के पदाधिकारी गण, मंडल पदाधिकारी गण, सभी मोर्चों के अध्यक्ष तथा मोर्चों के महानगर एवं मंडलों की टीम, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पदाधिकारी सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर संपर्क करना होगा। आम जनता से इसी संपर्क के दौरान मोबाइल नंबर 9090902024 पर सभी को मिस्ड कॉल कराना है।
उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तीनों तिथियों में जिन कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी जहां लगी है, उन्हें संपर्क करते हुए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करानी है और साथ ही संपर्क का फोटो सरल ऐप व नमो ऐप पर अपलोड करना है।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, संचालन महामंत्री जगदीश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से आत्मा विशेश्वर, गीता शास्त्री, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, इंजीनियर अशोक यादव, राहुल सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा सोनू, रचना अग्रवाल, नीरज जायसवाल, बृजेश चौरसिया, हरी केसरी, दिलीप साहनी, अभिनव पांडेय, सहित मंडल अध्यक्षगण नलिन नयन मिश्र, कमलेश सोनकर, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया, जगन्नाथ ओझा, रतन मौर्य, अजीत सिंह, अभिषेक वर्मा गोपाल, के साथ कुसुम पटेल, योगेश सिंह पिंकू, शोभनाथ मौर्या, इंदु भूषण गुप्त, रवि राय हिलमिल, मन्नू राय आदि मौजूद रहे