मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार धरना देकर सीएम को भेजा ज्ञापन

फ़तेहपुर। पुरानी पेंशन बहाली समेत मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद किया व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग किया।
शनिवार को शिक्षकों की समस्याओ व मांगों को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ बैनर तले शिक्षको ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अगुवाई मे शिक्षकों ने डीआईओएस को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपकर उनकी मांगों व समस्याओ के निस्तारण की मांग किया। सीएम को भेजे ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को समान कार्य का समान वेतन दिलाने, शिक्षको के विनियमितीकरण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि जैसी मांगे भेजकर उनकी समस्याओ पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। सीएम को ज्ञापन भेजने के साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी मांगपत्र सौपा जिसमें शिक्षको की जनपद स्तरीय समस्याओ को रेखांकित करते हुए उनकी पदोन्नति, वेतन विसंगति, जीपीएफ से ऋण स्वीकृत कराये जाने, एनपीएस कटौती खाते में न पहुँचने, चिकित्सकीय मद में भुगतान करने, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का पारिश्रमिक दिलाये जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। शिक्षकांे ने जनपद स्तरीय समस्याओ को गिनाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से इनके निस्तारण की मांग किया। इस मौके पर छोटे लाल सहनी, पुष्पराज सिंह, कमल सिंह चैहान, अतुल सिंह यादव, विनोद कुमार चैधरी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.