खागा/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक खागा तहसील के डाक बंगला में तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में की गयी। जिसमे किसानो की अनेको समस्याों बिजली की कटौती, रोस्टिंग, लो बोल्टेज, नहरों में पानी ना आने से आक्रोशित हुए किसान कहा नहरो में पानी छोड़ा जाये धान रोपाई का समय चल रहा है बिजली पर्याप्त नहीं मिल रही और नहरों में पानी भी नहीं बिजलेंस वालो का भी बहुत बढा अत्याचार काटे जा रहे है कनेक्शन नेशनल हाइवे से माझिल गाँव कुण्डेश्वर मंदिर जाने वाली रोड़ बिल्कुल ध्वस्त है कावड़ियों को मंदिर तक आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसको सही करवाया जाए और भी कई समस्याओ पर चर्चा की नायब तहसीलदार सिद्धात सिंह यादव को मौके पर बुलाकर किसानो के क्षेत्रीय समस्याओ की लिखित शिकायत दी गयी और नायब ने लेखपालों को फोन कर कार्यवाही करने को कहा और खागा जेई मा.े इम्तेयाज को मौके पर बुलाकर विधुत व्यवस्था में सुधार लाने को कहा गया और सभी ब्लॉक अध्यक्षों को गाँव-गाँव सदस्य्ता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया मो. मुस्ताक को ऐराया ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया सूरज सोनी को तहसील सचिव पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में महेंद्र सिंह भदौरिया, सोलंकी सिंह, अजय प्रजापति, रवि मौर्य, विवेक सिंह, महेश गौतम, अनूप सिंह, रनमन सिंह, रमेश, श्याम सिंह, फ़क़रुल, सर्वेश सिंह, सूरज सोनी, अंशुमान सिंह चैहान के अलावा तमाम किसान मौजूद रहे।