दिव्यांग बच्चों को बांटी होम्योपैथिक औषधि – स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का पढ़ाया पाठ

फतेहपुर। रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के 35 बच्चों को होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनुराग ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। साथ ही सभी बच्चों को बिस्कुट व चिप्स का भी वितरण किया। डॉ अनुराग ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया। जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने के लिए बताया। संचालक मनीष कुमार सिंह ने डॉ अनुराग को उनकी सेवाओं हेतु आभार व्यक्त करने के लिए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालक मनीष कुमार सिंह, रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य सुरेश श्रीवास्तव, सुमन देवी, चंचल, मनीष सिंह यादव, अनुज व राजकरण सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.