भाजपा नेता की पहल पर मार्ग के मरम्मतीकरण का कार्य शुरू – उजागर की थी रेवाड़ी बुजुर्ग गांव की दुर्दशा

फतेहपुर। रेवाड़ी बुजुर्ग गांव की खस्ताहाल सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क की अनदेखी की शिकायत रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी भाजपा के युवा नेता अजीत कुमार सैनी जिला सोशल मीडिया प्रमुख पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दस दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को पत्र लिखकर रोड बनवाए जाने की मांग किया था। आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत करके जर्जर रोड से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री के पास मामला पहुंचने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के पास हड़कंप मच गया और विभाग के अधिकारियों को भेजकर काम चालू कर लिया। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने आज गिट्टी डस्ट डालकर गड्ढे भरने का काम कर रहा है। जिससे ग्रामीण और क्षेत्रवासी सहित स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली। मलवां विकास खण्ड के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव के अंदर से जाने वाली सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांव को जोड़ती है। गांव के अंदर से जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ होने से जनता को निकलना मुश्किल हो रहा था। यह सड़क लक्ष्मणपुर, सैरपुर, रामपुर, इब्राहिमपुर, दंदवा, गड़िवा, समसाही, सहित दर्जनों गांव को जोड़ती है। क्षेत्रीय ग्रामीण रेवाड़ी बाजार करने भी आते हैं। जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। समस्या से निदान दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अजीत कुमार सैनी की शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग में गिट्टी मिली हुई डस्ट डलवाना शुरू कर दिया है। रेवाड़ी गांव निवासी डा. प्रशांत पांडेय, रमाकांत सैनी, बरदानी यादव आदि ने बताया कि रोड की मरम्मत हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन करने पर पहले से अब काफी आसानी रहेगी। मार्ग काफी खराब हो जाने से आम जनता को निकलने में काफी समस्या आ रही थी जिसकी मुख्यमंत्री से शिकायत करके रोड बनवाने की मांग किया था जिस पर लोक निर्माण विभाग ने बड़े बड़े गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.