फतेहपुर। बरसात के मौसम में एक बार फिर से संक्रमक बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। संक्रामक बीमारियों की चपेट में बड़ी संख्या में नौनिहाल भी है। जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये आने वाले बच्चों में अधिकांश में उल्टी, दस्त, बुखार, जुखाम के अलावा बारिश में भीगने की वजह से खांसी, जुखाम से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक है। ओपीडी में आने वाले छोटे बच्चों में संक्रामक बीमारियों से पीड़ितो की संख्या आम दिनों की अपेक्षा आजकल अधिक दिखाई दे रही हैं। जिला चिकिस्तालय के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मूलचन्द्र के अनुसार बरसात के मौसम मे गंदगी एवं बैक्टीरिया की वजह से संक्रामक बीमारियां पैर पसारती है। बच्चो में जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, पेट दर्द के अलावा सर्दी, खांसी जैसे रोग इन्फेक्शन की वजह से होते हैं। उन्होंने बचाव के लिये साफ पानी या उबले पानी का सेवन करने के साथ ही साफ सुथरा भोजन करने एवं बासी भोजन से बचने, खुले में रखा हुआ खाना व खुले में रखे हुए कटे फल का सेवन करने से बचने की हिदायत दी। बुखार आने व उल्टी दस्त होने की दशा ने अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों से परामर्श लेना चाहिये।