होम्योपैथिक चिकित्सक डा. सत्यनारायण की मनाई पुण्यतिथि – यूथ आइकान ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

फतेहपुर। जनपद के महान समाजसेवी होम्योपैथिक चिकित्सक स्व. डॉ सत्यनारायण की 41 वीं पुण्यतिथि पर डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व उनके अनुज अभिनव श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात डॉ अनुराग ने स्व. डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर के 321 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि दी। साथ ही सभी बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया।
डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ सत्यनारायण उनके नाना थे और वह चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा व अन्य सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते थे। उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के सदस्य थे। उस समय प्रारंभ के दिनों में होम्योपैथी के प्रादुर्भाव व विकास के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहे। अपनी प्रैक्टिस में उन्होंने कभी किसी से फीस नहीं ली। निर्धनों को दवाएं भी निःशुल्क प्रदान करते थे। उन्होंने अरबपुर मोहल्ले में एक विद्यालय की भी स्थापना की। जो आज भी स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल के नाम से चल रहा है। डॉ अनुराग ने कहा कि आज उनकी पुण्य तिथि पर हम सभी उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए समाज मे अपनी सेवाएं अनवरत जारी रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी, अध्यापक राजकुमार वर्मा, जगरूप, कमल कुमार सविता, उदयचंद पटेल सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.