गोष्ठी में पीएम किसान सम्मान निधि की दी जानकारी – किसानों के बीच किट का किया वितरण

फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अन्न (मिलेट्स) के अंतर्गत कृषकों को अरहर, मूंग, उर्द, रागी, सांवा, कोदो, ज्वार के मिनी किट का वितरण किया गया।
उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रंजीत चैरसिया ने कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संबंधी जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी तेलियानी ने कृषकों को मिलेट्स उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार तेलियानी कैलाश पाल ने कृषकों को रागी, सांवा, कोदो, ज्वार बाजरा आदि बीजों की बुआई की विधियां एवं लाभ के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि आशुतोष त्रिवेदी ने कृषकों को मिनी किट का वितरण किया। गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा, एमएमएस निहाल कुरैशी, अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला सुनील कुमार विश्वकर्मा, बीटीएम आंेकारेंद्र सिंह परिहार, एटीएम वीरेंद्र कुमार, कृषक राजेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश, तिवारी, रज्जाक, नरेंद्र सिंह समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.