ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा जैन समुदाय के लोगों ने कचहरी परिसर में इखट्टा होकर हत्यारों को सजा खिलाने जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा गया
ज्ञापन में कर्नाटक की बोलगावी की चिकोड़ी तालुक मैं दिगंबर जैन मुनि काम कुमार नंदी जी महाराज कि 5 जुलाई की रात्रि को अपरहण करके उनकी निर्मम हत्या कर दी गईं।
अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार श्री दिगंबर जैन विकास समिति के प्रदेश प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा आज भारत के इस सबसे जगन हत्याकांड ने देश के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस शर्मसार घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है और बहुत आक्रोशित भी है कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकेंगे उपरोक्त घटना की सीबीआई से जांच एवं फास्ट ट्रेक कोड मैं सुनवाई हो जैन साधुओं के निर्विघ्न सुलभ बिहार में तथा प्रवास में समुचित सुरक्षित व्यवस्था हो लंबे पद बिहार में हाईवे पर हर 5 किलोमीटर पर जैन साधुओं की ठहरने की व्यवस्था की जाए जैन। लवली व्यूटी पार्लर से लवली जैन ने कहा कि सरकार से अनुरोध किया कि हमारे जैन मुनियों को जो इतनी कठिन तपस्या कर रहे है उनके लिये सिक्योरिटी और सुरक्षा होनी चाहिए बहुत जरुरी है सभी लोगों प्रयास कर रहे जैन संतो को सरकार द्वारा सुरक्षा मिले आज अगर पूरे भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरता है वो जैन ही भरता है इसलिए जैन मुनि की सुरक्षा करे सरकार से निवेदन कर रही हू कि जैन संतो को सुरक्षा दे ज्ञापन देने वालों में चक्रेश जैन नवनीत जैन सुभाष चंद जैन मेजर रॉबिन जैन विमलेश जैन मनोज जैन नवीन जैन अजीत बाबू जैन जय प्रकाश जैन नेताजी पूरन जैन सुनील जैन अर्पित जैन पीयूष जैन मुकेश जैन कल्लू रितेश जैन वैभव जैन शुभम जैन मोहित जैन सौरभ जैन जैन शीतल कुमार विमल किशोर जैन सुमित जैन राकेश जैन पवन जैन अकित जैन नितिन जैन सुशील जैन गौरव जैन पोद्दार धर्मेंद्र जैन गद्दा वाले विकास जैन अनुज जैन सुबोध जैन पकज जैन राहुल जैन दीपक जैन राजवीर जैन महेश चंद्र जैन सुभाष चंद जैन अरूण जैन शैलेष जैन बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग शामिल हुए