ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा । हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली होते हुए मथुरा और आगरा से बढ़ता हुआ पानी अब इटावा जनपद में भी आ रहा है यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने से इटावा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है इटावा के चक्कर नगर तहसील और बढ़पुरा क्षेत्रों में यमुना नदी और चंबल नदी होने के कारण हर वर्ष यहां बाढ़ आ जाती है। जिससे आम जनमानस को अनेकों समस्याओं का बाढ़ के चलते सामना करना पड़ता है इन सब से बचाओ को लेकर इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत चौपाल और बाढ़ राहत चौकियों का निरीक्षण किया साथ ही गांव में जाकर राहत चौपाल में किसानों और आम जनमानस से उनकी समस्याओं को समझ उनके निराकरण की व्यवस्था शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया जिन ग्रामीण क्षेत्रों से पहले भी बाढ़ की सूचना मिलती रही है। पिछले वर्ष हमारा अनुभव रहा है उन जगह पर पुलिस लेखपाल तहसीलदार के द्वारा राहत चौपाल लगाई जा रही है। फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नजर नही है ।इसके बाबजूद हम लोग लोगों को पहले से ही जानकारी प्रदान कर रहे हैं। प्रधान सचिव लेखपाल आम नागरिकों से बात चीत कर रहे है।सभी को भरोसा दिया है शासन की तरफ से जो सुविधा होंगी वो मिलेंगी। साथ ही अवगत कराया की जो निचले इलाकों में रह रहे हैं वो ऊंचाई वाले स्थानों पर आ जाएं कुछ दिनों तक कहीं ओर आश्रय ले लें। पानी उतर जाने के बाद भी कच्चे घरों में प्रवेश जल्दी न करें