अब समय आ गया है कि हम अपने परंपरागत जल स्रोतों को संरक्षित करें-मीता राजीवलोचन

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा मामले, भारत सरकार की सचिव मीता राजीवलोचन ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष के संपूर्ण गांव में स्थापित होने वाले अमृत वाटिका का सोमवार को शुभारंभ बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के पंच पंचप्राण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य की सभी को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न गांव से युवा मंडलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने परंपरागत जल स्रोतों को संरक्षित करें उनके प्रयोग पर बल दें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा कर पर्यावरण संरक्षित करे। उन्होंने जनपद के नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के युवाओं का उत्साह देखकर कहा कि अब हमें पूरा विश्वास हो गया है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत वाटिका का सपना साकार हो जाएगा। उन्होंने शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत के नव निर्माण के लिए स्वतंत्रता सेनानियों एव देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों को भी इस अभियान में जोङने के उद्देश्य से उन्होंने अवकाश प्राप्त कर्नल रंजीत उपाध्याय 1965 एवं 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपना पराक्रम दिखाये थे, उनसे पौधारोपण कराई तथा अंग वस्त्र से सम्मानित की। नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के उपनिदेशक कपिल देव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक श्रीकांत पांडे, प्रभागीय निदेशक संजीव सिंह, अनिल सिंह ,मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के निदेशक, डॉ दिनेश तिवारी प्राध्यापक, एनएसएस के कोऑर्डिनेटर बाला लखेंद्र, जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, रेंजर दिवाकर दुबे, वन विभाग के अधिकारी गण, यूनियन बैंक के अधिकारी गण, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक तथा युवा मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.