चमोली में बड़ा हादसा, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास फैला करंट; 16 लोगो  की दर्दनाक हुई मौत

 

उत्तराखंड के चमोली से एक बड़ी खबर आ रही है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सीवर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गयी। सभी लोगों को बुरी तरह झुलसी हुई हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से 16 लोगों की मौत हो गई और कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि घटनास्थल पर एक चौकीदार की मौत हुई थी और उसकी सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.  इसमें पुलिसकर्मी भी थे, जो पंचनामा करने के लिए वहां पहुंचे थे. तभी वहां एक लोहे की एक रेलिंग में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 के करीब लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बुरी तरह झुलसे थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.