पत्रकारिता की आढ़ में फिर आया दबंगई से धन उगाही का मामला!
शाहजहाँपुर-०२ मार्च २०१९!
(ब्यूरो रिपोर्ट नियूज़ वाणी)
उत्तर के शाहजहाँपुर जिले में पत्रकारिता की आढ़ लेकर दबंगई करने व अबैध धन उगाही तथा मारपीट के मामलो पर अंकुश नही लग पा रहा है!
जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में पत्रकारिता की आढ़ लेकर बदनामी का दाग लगाने वाले कथित पत्रकार के खिलाफ दलित परिवार ने उत्पीड़न व जाति सूचक गालियों के साथ जान से मारे जाने की धमकी दिए जाने पर पुलिस को तहरीर दी!
मामला जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र का है! जहाँ के ग्राम महौटा निवासी रवि पुत्र राजेन्द्र मेहतर की कोयला भट्टी है और छोटा सा कोयला बनाने का कार्य करता है! रवि ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि क्षेत्र का ही ठा० राघवेन्द्र प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ कोयला भट्टी पर पहुंच कर खुद को पत्रकार बताते हुए हर माह पांच सौ रुपया बसूली करता है, उसके साथ कभी सत्यपाल नागर तो कभी धीरेन्द्र यादव जो कस्वा गढ़िया रंगीन में मेडिकल भी चलाते हैं! रवि मेहतर ने गढ़िया रंगीन पुलिस से शिकायत में आगे कहा कि १ मार्च शाम लगभग सात बजे ठा० राघवेन्द्र प्रताप सिंह अपने दो साथी जो पहचान की बजह से अज्ञात थे ने हर माह की तरह, उसने पांच सौ रूपये की मांग की जिसके न दिये जाने पर उसने खुद को पत्रकार बता कर गन्दी-२ और जाति सूचक गालिया देते हुए मारपीट की और जानसे मारने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को या किसी को भी बताया तो बहुत बुरा होगा! रवि मेहतर ने पुलिस से उक्त दबंगो के बिरूध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई!
सूत्रो की माने तो उक्त रवि पुत्र राजेन्द्र मेहतर कोयले की भट्टी चला कर अपने परिवार का पोषण करता है परन्तु उससे हर माह किसी न किसी रूप में पत्रकारिता की आढ़ लेकर उक्तगंण, अबैध रूप से धमका कर अबैध बसूली करते आ रहे हैं, परन्तु इस बार हद तब हो गई जब उसके पास पैसे न होने पर उसे इंकार करना पड़ा! पैसो के इंकार पर उक्त कथित गंणो ने पत्रकारिता को बदनाम करते हुए जातिसूचक गालियों के साथ मारपीट ही नही बल्कि उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी तक दे डाली!