किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से किया जाये निस्तारण: सीडीओ – किसान दिवस में बिजली, पानी का उठा मुद्दा

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराया।
सीडीओ ने शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण किये जाने हेतु समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित किसानों नरसिंह पटेल का कहना रहा कि कृषक समय से योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पाते। इस पर सीडीओ ने उप कृषि निदेशक को लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन एवं पात्रता संबंधी समस्त जानकारी का व्यापक प्रसार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से कृषकों के मध्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने विद्युत एवं नहर विभाग को निर्देश दिये गये कि विद्युत आपूर्ति एवं नहर जलापूर्ति दुरुस्त रखी जाए। किसानों ने लो-वोल्टेज की समस्या भी रखी। विद्युत समस्या को देखते हुए नया पावर हाउस बनाये जाने के साथ ही नई लाइन बिछाये जाने का मुद्दा भी उठाया। सीडीओ ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाए। तत्काल समस्या का निदान कराया जाये। उप खण्ड अधिकारी खखरेरू द्वारा तीन दिन खखरेरू फीडर में विद्युत आपूर्ति प्रदान किये जाने का निर्णय किसके निर्देश द्वारा लिया गया है इस सम्बन्ध में उनका स्पष्टीकरण भी प्राप्त किया जाए। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयदेव सिंह गौतम ने जरौली पम्प कैनाल के निचली गंगा नहर के सुजानपुर रजबहे को रात में बन्द कर दिये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की। प्रगतिशील कृषक बिन्दकी लोकनाथ पाण्डेय ने नेवाजीपुर माइनर को दरियापुर के पास निचली गंगा नहर से जोड़ने एवं नौधीखेडा रेगुलेटर जिसका नव निर्माण हुआ उसे हटाते हुए पुराना रपटा लगाये जाने की मांग की। इसके अलावा अन्य किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी ईईसी एवं रा०जला०, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम एवं द्वितीय, सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड, निचली गंगा नहर, नलकूप खण्ड, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक, मत्स्य, सहायक अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय एवं रण विजय सिंह प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.