क्षेत्रिय सियासत में फंसा केन्द्र का स्वाच्छ भारत मिशन।
शाहजहांपुरः03 मार्च 2019 (न्यूज वाणी इमरान सागर)
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में केन्द्र सरकार का स्वाच्छ भारत मिशन पूरी तरह सियासत में फंस कर रह गया। प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में समग्र गाम होने के बाद भी वर्तमान की भाजपा सरकार गावं में स्वच्छ भारत मिशन को लागू नही कर पा रही है।
ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख एवं जिलापंचायत सदस्य तक, विकास कार्य कराने में ही नही बल्कि स्वच्छ भारत मिशन को लागू कराने में भाजपा के कथित दबगं कार्यकर्ताओं के आगे बेबस हाते नजर आ रहे हैं। पूरा गावं मिल कर भी चन्द कथित भाजपा कार्यकर्ताओं के आगे गावं में विकास कार्य कराने में अस्मर्थ हैं।
जिले का जैतीपुर ब्लाक का गावं नगरिया खुर्द प्रदेश की पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में समग्र ग्राम में लग कर काफी हद तक विकास के पथ पर चला। केन्द्र सरकार का सबसे अहम स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत घर घर शौचालय निार्मण देखते ही बनता है लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही जहां गावं में गन्दिगी के सामराज्य का गुलाम हो गया तो वहीं गावं के मुख्य निकास को दबंगो ने अपने खेत में जोत कर फसलें उगानी आरंभ करदी। इतना ही नही बल्कि दूसरे मुख्य निकास की टूटी सड़क गन्दे बदबूदार पानी से पूरी तरह तालाब बन रही है जिसमें स्कूल आने जाने वाले बच्चे गिर कर आये दिन चोट खा रहे हैं, उसे भी सही कराने में गावं के चन्द कथित दबगं भाजपा कार्यकर्ता अपनी हटधर्मिता से रोड़ा बने हुये है।
मौके पर पहुंची मीडिया टीम ने लगातार मिल रही जनहित की शिकायतो को सहीं पाया। नगरिया गावं, जैतीपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जल्लापुर और बिधान सभा 133 मीरानपुर कटरा में स्थित है। बदायूं जिला के दातागंज रोड पर पश्चिम दिशा में सड़क से लगा है। मुख्य सड़क से गावं में घुसते ही हालाकि वातावरण काफी अच्छा है लेकिन अन्दर घुसते ही रूक जाना पड़ा क्यूंकि आरसीसी रोड पर लगभग तीन सौ मीटर लम्बा एक गहरा तालाब जिसमें बदबूदार गन्दा पानी भरा नजर आ रहा है साथ ही पास में दो सरकारी शौचालयो में गोबर के बने उपले भरे नजर आ रहे थे। बातचीत करने पर मालुम हुआ कि ये शौचालय उन्ही दबंगो के हैं जो गावं के विकास और स्वच्छ भारत मिशन में रोड़ा बने हुये हैं। यहीं से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर एक सुन्दर प्रार्थिमिक विद्यालय है जिसमें बच्चे पढ़ाई कर रहे थे उन्हे गावं से स्कूल तक आने में और छुट्टी में जाने के लिये लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं क्यूंकि स्कूल का सीधा रास्ता एक चक रोड के रूप में स्थित जो चन्द दबंगो ने आने खेत में जोत कर फसले उगानी चालू करदी। मौके पर मौजूद दर्जनो ग्रामीणो ने वहीं सब बताया जो शिकायतो में मौजूद था कि प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख तक की हिम्मत नही हो पा रही उक्त गावं की सड़क सही कराने और स्वच्छता कायम कराने में।
बदहाली पर आसूं बहाते गांव के के सम्बन्ध में मीडिया टीम से बात करते हुये ग्राम प्रधान रेनू यादव ने अपने आवास के पास चल रहे प्राथर्मिक स्कूल को दिखाते हुये कहाकि उक्त स्कूल को हमारे परिवार ने भमि दी ताकि गांव के बच्चे पढ़े और आगे बढ़े इसी के साथ लगा रोड जो उत्तरी सड़क से मिलता है उस चक रोड को दबंगो ने जो त कर अपने खेतो में मिला लिया, हम गांव में विकास और स्वच्छता चाहते हैं जिसके लिये अनेको वार प्रार्थना पत्र दिये जा चुके हैं परन्तु हर वार अधिकारियों पर प्रेशर बनाया जाता है कि यहां सब सही है जबकि आप सब कुछ देख ही रहे हैं। हम तो यहीं चाहते है कि यह गावं पूर्व की तरह स्वच्छ और विकसित हो और सभी निवासी खुशहाल रहे परन्तु सरकार नही चाहती या क्षेत्रिय विधायक यह समझना मुश्किल हो रहा है क्यूंकि यहां भी इंसान बसते हैं।
गांव में पहुंची मीडिया टीम के भ्रमण की सूचना मिलते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य वीकेश यादव ने मीडिया को काफी चैकाने वाली बाते बताई। उन्होने कहाकि पूरा गांव विकास और स्वच्छता चाहता है और इस सम्बन्ध में अनेको वार सर्वे किया जा चुका है परन्तु गावं में ही निवास करने वाले भारतीय जनता पार्टी के चन्द कथित कार्यकर्ताओं की दबंगई के चलते पुलिस भी इस गावं की ओर रूख नही करती तो आम सरकारी कर्मचारी की क्या हिम्मत क्यूंकि एक बार चकरोड मामले में लेखपाल आदि पुलिस के साथ पैमाईश करने आये थे परन्तु उक्त दबंगो की दबंगई के कारण बिना पैमाईश किये ही बैरगं वापस होना पड़ा था। उन्होने बताया कि हालाकि गावं की खुशहाली के लिये पूरा गांव एक है लेकिन बस चन्द लोग है जो खुद को भाजपा का कार्यकार्त बताते हुये विकास कार्यो तक में बांध उत्पन्न कर रहे हैं, ज्यादा कुछ कहते ही लड़ने सीधे हो जाते हैं, किन्तु हम लड़ना ही नही जानते।
नारी सशक्तिकरण की प्रतीक जैतीपुर ब्लाक की महिला ब्लाक प्रमुख इश्वर वती हालाकि मौजूद नही थी परन्तु उन्होने फोन पर मीडिया टीम को जानकारी देते हुये बताया कि हमसे बेहतर हमारे गावंवासी आपको सच बतायेगे क्यूंकि हम आज जो भी हैं वह पूरे ब्लाक क्षेत्र के साथ साथ अपने गांववासियों के लिये है, उन्होने आगे कहा कि हमारे गांव के विकास कार्यो को लगातार सिर्फ इस लिये रूकवाया जा रहा है कि हम लोग समाजवार्दी पार्टी से सम्बन्ध रखते हें और वर्तमान में सरकार भारतीय जनता पार्टी की है उन्हे लगता है कि यहां काम होगा तो उनका नाम नही होगा जबकि उन्हे समझना चाहिये कि जिसकी सरकार में काम होाता है नाम भी उसी का होता है और फिर सबाल हमारा नही कि हम भी इसी गावं निवास करते हैं बल्कि सबाल पूरे गांव का है। मेरे द्वाार को छोड़ कर गावं सही कराने में रोड़ा मत बनिये।
सूत्रो की माने तो उक्त गावं से वोट लेकर जनप्रतिनिध कुर्सी पर बैठ गये परन्तु उसके बाद कार्यकर्ताओं के इशारो पर ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को समाजवादी पार्टी का मानते हुये अपने कथित कार्यकर्ताओं द्वारा गावं के विकास कार्यो में ही रोक नही लगाई बल्कि केन्द्र सरकार के सबसे अहम स्वच्छ भारत मिशन को भी रोक कर समस्त गावं को गन्दिगी के सामराज्य में डिवोने की कोशिश में लग गये क्यूंकि एक ओर प्रदेश की पर्वू में समाजवादी पार्टी सरकार में गावं को समग्र बनाया गया तो वहीं वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही मेरा और तेरा की सियासत में फंस कर रह गया केन्द्र सरकार का स्वच्छ भारत मिशन।