ग्लोरियस डिग्री कालेज के खिलाफ कार्यवाही की मांग!
(धन उगाही और परीक्षा से बंचित रखने के मामले में खुसरो कालेज ने उठाई मांग)
फरीदपुर-०३ मार्च २०१९!
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)
उ0प्र0 सरकार ने शिक्षा को लेकर भले ही कितने नियम कानून लागू किये हो, लेकिन धरातल पर प्राईवेट डिग्री कालेजों को वे नियम कोई माइने नहीं रखते है! प्राईवेट कालेज केवल शिक्षा के नाम पर छात्रों से धन उगाही और उनका उत्पीड़न करते है! ऐसा ही एक मामला उ0प्र0 के जनपद बरेली और शाहजहांपुर के प्राईवेट कालेजों में देखने को मिला है! जहां बरेली के एक प्राईवेट डिग्री कालेज ने शाहजहांपुर के एक प्राईवेट डिग्री कालेज के डेढ़ दर्जन छात्रों को परीक्षा से बंचित कर उनके भविश्य के साथ खिलवाड़ किया है!
कालेज ने छात्रों से पहले सामान निगरानी के ऐवज में पैसे की मांग की, बाद में जूते और बेल्ट उतरवाने को विवश किया, जब छात्रों ने असमर्थता जताई तो कालेज प्रबंधन ने अवैधानिक भाषा शैली का इस्तेमाल कर कालेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया!
आपको बताते दें कि मामला जनपद बरेली के फरीदपुर तहसील क्षेत्रगत फतेहगंज पूर्वी में संचालित ग्लोरियस टैक्नोलाजी कालेज का है, जहां शाहजहांपुर जनपद के कस्वा कटरा में संचालित खुसरो डिग्री कालेज के करीब दो दर्जन छात्र द्वितीय पाली की परीक्षा, रविवार को ग्यारह बजे देने गये थे!
आरोप है कि ग्लोरियस कालेज के प्रबंधतंत्र ने छात्रों से पहले धन उगाही की मांग रखी, तत्पश्चात छात्रों से जूते बेल्ट उतारने की जिद पर अड़ गये! छात्रों द्वारा विरोध किया गया तो उन्हे परीक्षा देने से ही बंचित कर दिया! मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ, जिला विधालय निरीक्षक बरले से वार्ता के बाद भी छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठाया गया! मायूस छात्र कालेज के प्रबंधतंत्र से अपने भविष्य की गुहार लगाते रहे लेकिन ग्लोरियस कालेज के हठधर्मी प्रबंधतंत्र ने उनकी एक भी फरियाद नहीं सुनी! यहां तक खुसरों कालेज के प्रबंधतंत्र की भी बात नकार दी! आखिरकार छात्रों ने अपना गुस्सा अपने कालेज में दिखाया, तब आनन फानन में खुसरो डिग्री कालेज ने ग्लोरियस डिग्री कालेज के विरूध कार्यवाही करते हुये सचिव शिक्षा निदेशक उ0प्र, जिला अधिकारी बरेली, शाहजहांपुर सहित बरेली विश्वविधालय के कुलपति, परीक्षा नियंत्रक एवं कटरा थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र प्रेर्षित कर कार्यवाही की मांग कर डाली है!
सवाल कार्यवाही का नहीं है, सबाल उन डेढ़ दर्जन जैसे अनगिनत छात्रों का है जिनके साथ प्राईवेट डिग्री कालेज उत्पीडन कर विभिन्न शुल्को का हवाला देकर हजारों रूपये की धन बसूली करते है!क्या शासन और प्रशासन प्राईवेट डिग्री कालेजों पर छात्रों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ कार्यवाही कहां तक करेगा ये गर्भ की बात है।