बागपत की एक मस्जिद के इमाम से जबरन जय श्री राम बुलवाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. यह घटना सोमवार रात की है.
इमाम ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि वो रात में नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे उसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल से आए तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर जबरन उनसे पांच-छह बार जय श्री राम बोलने को कहा.
उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि इस दौरान उनके गले में भगवा गमछा भी डाला गया और ऐसा करते हुए उन लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया.
बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है उनके नाम नीरज, राहुल और जितेंद्र हैं. ये तीनों बागपत के ही रहने वाले बताए गए हैं.
अभियुक्तों के पास से उस घटना में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए गमछे, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं.