भाकियू अराजनैतिक की बैठक में बिजली संकट का उठा मुद्दा – 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जिला प्रशासन से मांग

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में बिजली संकट का मुद्दा किसानों ने उठाया। कहना रहा कि बिजली समय से न मिलने के कारण खेती-किसानी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन से मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाये। इसके अलावा 25 सितंबर को लखनऊ गन्ना संस्थान में होने वाली विशाल किसान पंचायत की रूपरेखा भी तय की गई।
शुक्रवार को नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसानों ने भी हिस्सा लिया। किसानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बेहद संकट है। मुश्किल से चार घंटे विद्युत मिल पा रही है। जिससे धान की नर्सरी खराब हो रही है। अगर इसी तरह रहा तो धान की रोपाई किसान नहीं कर पायेगा। नहरों मंे पानी नहीं आ रहा है। इस समस्या पर पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाये। टेल तक फुल गेज में नहरों में पानी दिया जाये। दुकानों में बढ़े हुए मूल्यों में बिक रही खाद पर रोक लगाकर उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 25 सितंबर को लखनऊ गन्ना संस्थान में आयोजित होने वाली किसान पंचायत को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि बड़ी संख्या में क्षेत्र से किसान लखनऊ जायेंगे। इस मौके पर प्रीतम सिंह, महेंद्र सिंह भदौरिया, अंकित सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, उमेश सिंह, शिवदेश मौर्य, पुत्तन द्विवेदी, सोनू सिंह, अजय प्रतापति, सोनू गौतम, चंद्रभान सिंह, सर्वेश यादव, रज्जन सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.