दो शातिर लुटेरों को तमंचा-कारतूस के साथ दबोचा – 20 जुलाई की घटना का खुलासा, लूटा माल बरामद

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीस जुलाई को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गये दोनों शातिरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को विदमेश कुमार से दो अज्ञात व्यक्तियों ने घर जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल रूकवाकर एक टच स्क्रीन मोबाइल व पर्स सहित 10100 रूपये छीन लिये थे। सूचना पर पुलिस ने असोथर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर लुटेरे सौरभ सिंह उर्फ मोनू सिंह उर्फ कार्तिक पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी ग्राम इंद्र कुमार सिंह का डेरा मजरे सरकंडी व दिग्विजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी ग्राम इंद्र कुमार सिंह का डेरा मजरे सरकंडी थाना असोथर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक पर्व, आधार कार्ड व पैनकार्ड, 7100 रूपये, एक मोबाइल, एक बाइक डिस्कवर, घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आपस में चचेरे भाई हैं जो एक साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। गत दिवस इन्हीं दोनों ने विदमेश कुमार को रोक कर उसके साथ लूट की थी। अभियुक्त आम तौर पर हथियार बंद रहते हुए सुनसान स्थान पर घटनाएं कारित करते हैं। जिसके कारण आस-पास के लोगों में भय व्याप्त है। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा, अनमोल सिंह, आरक्षी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, दीपेंद्र सिंह भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.