इनरव्हील सेन्ट्रल की प्रसिडेंट नीलम गुप्ता व सेक्रेटरी सुमित्रा सिंह ने कार्यभार संभाला, छात्राओं के शिक्षा के लिए किया सहयोग
रोहित सेठ
वाराणसी। इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी सेन्ट्रल का पदग्रहण समारोह भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में समपन्न हुआ। इस मौके पर प्रसिडेंट नीलम गुप्ता ने अपनी टीम वाइस प्रेसिडेंट काजल कपूर, सेक्रेटरी सुमित्रा सिंह, ट्रेजरार कमल अग्रवाल, आईएसओ शालिनी सिंह, एडिटर संगीता शाह के साथ लगातार दूसरी बार सत्र 2023-24 के लिये कार्यभार सम्भाला।
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि अर्चना वाजपेयी द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इनरव्हील प्रार्थना एवं श्री गणेश वंदना के बाद प्रसिडेंट नीलम गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘‘इनरव्हील क्लब’’ सेवा एवं सहचर्य की अतंराष्ट्रीय एवं गैरसरकारी स्वयंसेवी संस्था है। जो सदस्यों के आपसी सहयोग से अग्रसर है और समय समय पर समाज में सेवा एवं सहयोग के कार्य करती है। कभी शिक्षा के क्षेत्र में, कभी निराश्रितों का सहयोग करके, तों कभी महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए।
क्लब की सचिव सुमित्रा सिंह द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसके बाद सत्र 2023-24 के लिये निर्वाचित टीम को पदभार ग्रहण कराया गया। नवनिर्वाचित प्रसिडेंट नीलम गुप्ता को सचिव सुमित्रा सिंह ने कालर पहनाकर औपचारिक्ता पूरी करने के साथ हुयी। इस मौके पर प्रसिडेंट नीलम गुप्ता ने आगामी सत्र 2023-24 के लिये प्रोजेक्ट और योजनाओं की जानकारी दी। इसीक्रम में इण्टरमीडिएट की पांच छात्राओं को शिक्षा के लिए फीस प्रदान किया गया।
इस दौरान रमन गर्ग, अलका शाह, कविता बजाज, रोली खन्ना, नंदनी भार्गव, अलका माथुर, बबीता जादोदिया, नीमा अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रही।