रोहित सेठ
वाराणसी। वाराणसी में 22 से 24 जुलाई तक विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन और एक्सप्रो का आयोजन किया जा रहा है यह अपनी तरह का पहला कन्वेंशन है जो पैनल डिस्कशन, प्रेजेंटेशन, वर्कशॉप और मास्टर क्लासेस के माध्यम से टेंपल इकोसिस्टम्स के प्रबंधन संचालन और क्रियान्वयन में सर्वोत्तम कार्यों को उजागर करेगा ।
इस कन्वेंशन में 25 देशों के हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन धर्म के भक्ति संस्थान हिस्सा लेंगे इस तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम में 450 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। कन्वेंशन का उद्घाटन 22 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के द्वारा किया जाएगा।