ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा।हजरत इमाम हुसैन कि यादगार में मोहर्रम की पहली तारीख को साबितगंज से राइन बंधुओं की असगर राइनी के जानिब से तथा मोहल्ला शाहकमर से मुईनचिश्ती के नेतृत्व में सजेरी जुलूस उठाए गए। जिन्होंने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया।जुलूस के अगले भाग में अलम परचम के ढोल तांशो के साथ मातम किया गया।
जुलूस के अंत में संजेरी और अलम चौकियां चल रही थी।
जिनकी जियारत करने के लिए श्रद्धालुजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।जुलूस में मसूद तैमूरी ,मोहम्मद आमीन भाई ,इमरान खान, अजहरउद्दीन व कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संजेरी जुलूस के निकलने का सिलसिला छह मोहर्रम तक जारी रहेगा।तथा उसके उपरांत अलम (सद्दो) का जुलूस सात मोहर्रम को उठाया जाएगा।स्थानीय कटरा साहब खां से अबुल हसन वारसी दरगाह से मेंहदी का जुलूस उठकर शेख असद हुसैन वारसी के मेंहदी वाले चबूतरे पर पहुंचेगा , जहां पर उस्ताद खलीफा सलामी देंगे। उसके बाद नौ दस मोहर्रम को विभिन्न इमामबाड़ों से ताज़िए उठाए जायेंगे । दस मोहर्रम (योमे आशूरा) को स्थानीय वाइस ख्वाजा स्थिति कर्बला में सुपुर्दे खाक किए जायेंगे।