वृक्षारोपण, औषधि वितरण व रक्तदान का हुआ आयोजन – 328 बच्चों को बांटी दवा, डायलिसिस मरीज के लिए हिमांशु ने दिया रक्त

फतेहपुर। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण, औषधि वितरण व रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 6.30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में वृहद वृक्षारोपण के तहत शीशम, सागौन, नीम, आंवला, अमरूद के वृक्ष जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन की मौजूदगी में लगाए गए तत्पश्चात डॉ अनुराग ने आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस के प्रकोप को कम करने में सहायक व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि सभी 70 खिलाड़ियों व कोच को प्रदान की। फिर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकास खंड तेलियानी के 114 एवं सरस्वती शिशु मंदिर चौक के 144 कुल 328 बच्चों को प्रदान की। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी वृक्षारोपण किया गया। साथ ही डॉ अनुराग ने आँखों को बराबर पानी से धुलने, काला चश्मा पहनने व संक्रमित बच्चे के स्पर्श से बचाव हेतु जागरूक भी किया। साथ ही सर्व फार ह्यूमैनिटी व रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आजीवन सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने एक डायलिसिस मरीज के लिये रक्तदान किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी की वाइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, कार्यकारिणी सदस्य डॉ विवेक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, गुरमीत सिंह व आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद सिद्दीकी, सुरेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सागर कुमार एवं वार्डेन क्षमा तिवारी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, गुलाब सिंह मौर्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.