फतेहपुर। शनिवार को धरा को हरा-भरा बनाए जाने के उद्देश्य से शहर के खंभापुर स्थित श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यवसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी के साथ वृहद रूप में धरा के आभूषणों को रोपित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश एवं काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक खंभापुर के डॉ. वकील अहमद, अध्यक्षता प्रबंधक सीताराम यादव व संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया।
शुभारंभ डॉक्टर वकील अहमद व सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉक्टर वकील अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य ने पांच वस्तुओं की रक्षा न की तो डायनासोर की तरह मनुष्य जाति भी विलुप्त हो जाएगी। अपने बच्चों के लिए वृक्ष, जल, बिजली, डीजल-पेट्रोल व जीव-जंतु की रक्षा करनी होगी। प्रबंधक सीताराम यादव ने कहा कि दुनिया भर में हर साल 1000 करोड़ पेड़ों का नुकसान हो रहा है। यदि समय रहते हुए मानव अगर सचेत ना हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब हमें सांस लेने के लिए भी रसोई गैस सिलेंडरों की भांति ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पड़ सकते हैं। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय प्रांगण में पौध रोपित कर संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर मनीष सिंह यादव, रंजन सिंह, चंचल, आशा देवी, अंशुमान सिंह पटेल, अनुज कुमार, राजकरण, ओमलता, सावित्री, रामा देवी, विश्वेंद्र, चंद्रपाल, वीरेंद्र, रेनू, हरिपूजन, सर्वेश कुमार सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।