सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठ में दिन सेवन हिल्स स्कूल इटावा में बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कराया गया

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा एआरटीओ एवं यातायात प्रभारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठ में दिन सेवन हिल्स स्कूल इटावा में बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कराया गया एवं शपथ भी दिलाई गई।

आपको बताते चलें सेवन हिल्स इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के साथ एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरटीओ बृजेश कुमार एवं मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने अपने विचार साझा किए। गोष्ठी में एआरटीओ बृजेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “कभी भी सड़क पर दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यातायात विभाग द्वारा जुर्माना या चालान व्यवस्था आप लोगों से रुपए वसूलने के लिए नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाई गई है गोष्ठी में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने बच्चों को यातायात से संबंधित नियमों को पालन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक आप सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक आप हमेशा ही दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे। जागरूकता कार्यक्रम में सीबीएसई के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नियमावली से संबंधित एक किताब का भी विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन एड0 शिव किशोर दुबे सहित विद्यालय के ट्रस्टी सुनील राजपूत, प्रधानाचार्य सौरभ दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अभिषेक मिश्रा के द्वारा किया गया। जिसमें मौके पर एआरटीओ बृजेश कुमार यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह एवं हमराह गुड्डू चंदेल, बृजपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, चालक मनोज यादव, मौके पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.