सांसद और विधायक ने पौधारोपण करके बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया वन महोत्सव

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

 

हापुड़। एसएसवी इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल व हापुड़ से विधायक विजयपाल आढ़ती नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने पौधारोपण किया।

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी संदीप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कर्णपाल, उपजिलाधकारी आदि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसएसवी इंटर कॉलेज में पहुंचे। जिसके बाद मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती ,नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत शहर के गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय पहुंचे। जिन्होंने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। उत्तर प्रदेश सरकार इस बार 2 पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ के संदेश के साथ वन महोत्सव मना रही हैं। सरकार ने आम लोगों किसानों तथा जनप्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है। उसी के तहत एक साथ मनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया है। जिसमें हापुड़ जनपद में भी 9.76 लाख पौधारोपण किया जाना है। मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का लगाया जाना अति आवश्यक है। पौधों से हमें ऑक्सीजन, लकड़ी आदि प्राप्त होते हैं। जिससे वायुमंडल में आवश्यक घटकों के बीच संतुलन स्थापित रहता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल, प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग और समस्त विद्यालय परिवार एवं पुनीत अग्रवाल, मोहन कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.