ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान- 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत अजीत पाल सिंह माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी,आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग उ0प्र0, अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ0प्र0, रामशंकर कठेरिया मा0 सांसद इटावा, श्रीमति सरिता भदौरिया सदर विधायिका इटावा, अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी इटावा, संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा में किया गया वृक्षारोपण ।
इटावा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान- 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को अजीत पाल सिंह माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी,आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग उ0प्र0,
अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ0प्र0, रामशंकर कठेरिया मा0 सांसद इटावा, श्रीमति सरिता भदौरिया सदर विधायिका इटावा, अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी इटावा, संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा में वृक्षारोपण किया गया । साथ ही सभी को वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु जागरुक किया गया । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया साथ ही जनपदवासियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी । पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस लाइन/ पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओ मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन इटावा में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें भारी संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली सहित पुलिस/ प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।