पर्यावरण संरक्षण की नई इबारत लिख रहे उमाशंकर – केक काटने की जगह जन्मदिन पर बच्चों से कराते हैं पौधरोपण
हथगाम/फतेहपुर। नगर के व्यवसाई परिवार से जुड़े मऊपारा निवासी उमाशंकर साहू पर्यावरण संरक्षण की नई इबारत लिख रहे हैं। अपने बच्चों के पहले जन्मदिन से ही क्षेत्र के तीर्थ स्थल जगन्नाढ बाबा में उनके बच्चों द्वारा पौधरोपण का क्रम आज भी जारी है। अब तक बहुत से पौधे वृक्ष बनकर बच्चों को आशीर्वाद दे रहे हैं। आमतौर पर बच्चों के जन्मदिन पर परिवार के लोग केक काटते हैं, उत्सव मनाते हैं लेकिन उमाशंकर जन्मदिन पर बच्चों के हाथों से पौधे रोपित करा कर अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 4 मऊपारा निवासी उमाशंकर साहू के पुत्र और पुत्रियां विगत 8 वर्षों से वृक्षारोपण का कार्य जन्मदिन पर कर रही हैं। हर वर्ष बच्चों के हाथ से 21 पेड़ लगाए गए। रविवार को 61 पेड़ लगाए गए। अब तक 100 से अधिक फूल एवं फल से लदे वृक्ष जगन्नाढ़ धाम की शोभा बढ़ा रहे हैं। रविवार को 11 वर्षीया स्मिता साहू, 8 वर्षीय अश्विन साहू एवं 4 वर्षीया अनिष्का साहू के नाजुक हाथों से 61 पौध रोपित किए गए। यह सभी उमाशंकर के बच्चे हैं। बच्चों के हाथों से पौधे रोपित कर जन्मदिन मनाने वाले उमाशंकर के परिवार के लोग बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि आगे चलकर उनके बच्चे पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर काम करेंगे क्योंकि वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण का शुद्ध रहना आवश्यक है। धाम के संत राजेश दास ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर महेंद्र बाजपेई, पंकज सिंह गौतम, बंटी सिंह, गोलू साहू, छोटू वाजपेई, रामजी दीक्षित, दीपक गौतम, संजय सिंह, हरिशंकर साहू, विजय बाजपेई, पप्पू सिंह, अंबुज मोदनवाल, महेंद्र सिंह, कृपा निधान आदि सहयोग में रहे।