मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त किए जाने की उठी मांग – महिलाआंे के साथ घिनौना कृत्य करने वालों दी जाये कड़ी सजा
फतेहपुर। मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा, घृणित कार्य व ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त करके ध्वस्त कानून व्यवस्था को पटरी पर लाये जाने के लिए ठोंस कदम उठाये जाने के साथ ही अपराध में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्या एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा को लेकर जमकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात अपर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कहा कि मणिपुर राज्य आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। लगातार हिंसा के कारण मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं तमाम लोग विस्थापित हो गये हैं। करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है। इसके अतिरिक्त हिंसाग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया। इस भयावह हिंसा की जितनी निंदा की जाये कम है। हैरानी है कि हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है। मांग किया कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाये और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये, राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोंस कदम उठाये जायें, महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मौके पर मोनू मौर्य एडवोकेट, मनोज पाल, नीरज पाल, असलम खान, राघवेंद्र पासवान, मुनेष पासवान, सोहनलाल पासवान, कलाम, बृजेश कुमार, रामबली, नीरज गुप्ता, मुनेश कुमार, शेर आलम, श्रीराम पटेल, राजेश पासी, रोहित कुमार भी मौजूद रहे।