पर्यावरण समस्या देखते हुए शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन ने चलो पर्यावरण सुरक्षित करें ‚एक मुहीम चलाई 

रोहित सेठ

 

 

वाराणसी।  धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए ग्रामीण-जन समुह से जनसंपर्क किया । खुद संकल्प लेने के साथ 101 पेड़ों का वृक्षारोपण किया। साथ ही संरक्षित करने हेतु लोगों को भी इस संकल्प से प्रेरित करने का प्रयास किया। इसके साथ ही संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी आदरणीय पं शिवदत्त द्विवेदीजी के ग्राम-महराई धानापुर,जिलाब-चन्दौली स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम के साथ ग्रामीण बच्चों में बिस्किट नमकीन फल व खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने बताया की आजकल स्वच्छ पर्यावरण से संबंधित समस्याएं अत्यधिक हैं जिसकी वजह से वातावरण प्रदूषित है,हमारी संस्था पर्यावरण को लेकर समाज में जागरूकता से कार्य कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सलाहकार सदस्य श्रीमती सरस्वती मिश्रा जी गीतांजलि नीतू जी शिवांगी चंदा इंदिरा डॉ सुरेंद्र मिश्राजी आरती नीलिमाकमल रूपानी – पद्मा रूपानी- अंजु रूपानी-कान्ता जी – आदित्य- मुन्ना वाल- शिवकुमार

आचार्य द्विवेदी जी- बाबू गंगापाम, चिन्टू , पिन्टू आलोक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.।

Leave A Reply

Your email address will not be published.