उपनिरीक्षक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया

न्यूज़ वाणी इटावा उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता” करने वाले आरोपी पर की गयी कठोर कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे थाना चकरनगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 21.07.2023 को वादी उपनिरीक्षक विपिन पाल कार्यसरकार हेतु चकरनगर चौराहे पर स्थित लक्ष्मी किराना स्टोर रुककर जानकारी कर रहे थे । इसी दौरान काले शीशे लगी हुई बुलेरो गाडी वादी की कार के आगे खड़ी हो गयी । किराना स्टोर से पूछताछ के उपरान्त वादी ने बुलेरो के अंदर बैठे व्यकित से गाड़ी हटाने को कहा तो अभियुक्त अमोल यादव गाडी से उतर कर गाल- गलौज कर हाथ-पाई करने लगा और वादी ने चकरनगर पुलिस को सूचना देने के लिये फोन निकाला तो फोन जमीन पर पटक दिया जिससे वह टूट गया । हातापाई होते देख आसपास के आमजन को इकठ्ठा होता देखकर अभियुक्त अमोल जान से मारने की धमकी देकर भाग गया ।
जिसके संबंध मे थाना चकरनगर पर मु0अ0सं0 55/23धारा 323/504/506/332/353/427 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया । उक्त बुलेरो कार धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज कर दी गई है ।पंजीकृत अभियोग 1.मु0अ0सं0 55/23धारा 323/504/506/332/353/427 भादवि थाना चकरनगर जनपद इटावा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमोल यादव पुत्र रामतेज सिंह निवासी उदी रोड़,चकरनगर चौराहा, चकरनगर, जनपद इटावा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.