आदि विश्वेश्वर की पूजा का मिलें अधिकार नहीं तो होगा बड़ा आन्दोलन- शैलेन्द्रयोगीराज

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।  ज्ञानवापी परिसर में ए एस आई सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26 जुलाई तक लगी रोक पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगीराज सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला निराशाजनक है पर हमें न्यायालय पर भरोसा है आगे चलकर फैसला हिन्दुओं के पक्ष में आएगा। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी ने यह भी कहा कि यह मामला न्यायालय में है और न्यायालय की प्रक्रिया में समय लगता है। इसलिए फैसला आने तक हिन्दुओं को अति शीघ्र आदि विश्वेश्वर की पूजा-अर्चना व राग भोग करने की इजाजत मिलनी चाहिए। न्यायालय और शासन चाहे तो एक कमेटी बनाकर उसकी देख रेख में किसी भी पुजारी से भगवान आदि विश्वेश्वेर की पूजा अर्चना व राग भोग करवाना सुनिश्चित करें। हमारे भगवान बिना स्नान पूजा पाठ व राग भोग के भूखे है यह ठीक नहीं है। यह महापाप है यह महापाप जिम्मेदार लोगों को लगेगा। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी ने यह भी कहा कि यह सनातनियो का अपमान है जिसे अब सनातनी बरदास्त नहीं करेगा अति शीघ्र ही एक बड़े आन्दोलन के लिए हम बाध्य होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.