ग्राम समधाना के सिलाई कारीगर की 5 माह पूर्व हत्या कर हरदोई के शाहाबाद कस्बे में नर्मदा तालाब पर फेंका।

ग्राम समधाना के सिलाई कारीगर की 5 माह पूर्व हत्या कर हरदोई के शाहाबाद कस्बे में नर्मदा तालाब पर फेंका।

कटरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सिलाई कारीगर की हत्या की रिपोर्ट लिख कर जांच शुरू की।
शहजहाँपुर//मीरानपुर कटरा

ग्राम समधाना के इस इश्त्याक पुत्र छोटे ने न्यायालय के आदेश पर कटरा थाने पर लिखाई अपने भाई सिलाई कारीगर फरियाद की हत्या रिपोर्ट में कहा है कि उसका छोटा भाई फरियाद दिल्ली में सिलाई का काम करता था। उसके साथ में शाहजहांपुर सदर थाना क्षेत्र के चिनौर निवासी शान मोहम्मद उर्फ मंगल पुत्र बशीर व हरदोई के शाहाबाद कस्बे के थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बीवी निवासी रिजवान पुत्र साबिर परिवार सहित दिल्ली में सिलाई का कार्य करते थे। दिल्ली में सिलाई कारीगर फरियाद के शान मोहम्मद उर्फ मंगल की बहन से संबंध हो गए थे।
18 सितंबर को फरियाद अपने गांव समधाना स्थित घर आया था और सिलाई करके दिल्ली से फरियाद ₹80000 लाया था। 19 सितंबर की शाम 8:00 बजे शान मोहम्मद उर्फ मंगल हरदोई के रिजवान व दो अन्य फोर व्हीलर से समधाना गांव में फरियाद के घर पहुंचे और काफी देर बातचीत करके अपने साथ फरियाद को लेकर चार पहिया गाड़ी से अपने घर लेकर चले गए। फरियाद अपने साथ में दिल्ली से पैदा करके लाए ₹80000 को भी लेकर गया।
20 सितंबर को शाहबाद थाना पुलिस ने फोन करके बताया कि उसके भाई की तालाब में डूबने से मौत हो गई है ।सूचना पर पहुंचे इस्तियाक ने अपने भाई फरियाद की के शव की शिनाख्त की।शाहबाद थाना पुलिस ने फरियाद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए हरदोई भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद फरियाद के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
इस्त्याक ने कटरा थाने पहुंचकर शान मोहम्मद ऊर्फ मंगल व रिजवान सहित चार लोगों के खिलाफ फरियाद की हत्या कर शव को शाहबाद के नर्मदा तालाब पर फेंक देने की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी। परंतु कटरा थाना पुलिस ने फरियाद की हत्या रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस्त्याक ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से फरियाद की हत्या रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की गुहार लगाई परंतु कटरा थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने पर न्यायालय की शरण ली। तिलहर स्थित मुंसिफ मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। न्यायालय द्वारा कटरा थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जाने पर थाना पुलिस ने हत्या अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.