अखंड हिंद फौज की भर्ती दौड़ प्रतियोगिता वाराणसी में आयोजित हुई. डॉ गीता रानी

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  अखंड हिंद फौज की प्रवेश दौड़ प्रतियोगिता रिजर्व पुलिस लाइन मैदान कमिश्नरेट वाराणसी में संपन्न हुई वाराणसी महानगर रिज़र्व पुलिस लाइन, वाराणसी में 350 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान *मुख्य अतिथि ‘डॉ राजीव श्री गुरुजी’*(प्रोफेसर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारत संस्थान), *विशिष्ट अतिथि* *’श्री विजय प्रकाश जायसवाल* (प्रदेश परिषद सदस्य बीजेपी), *’श्री धर्मेंद्र पांडे जी’* (राष्ट्रीय संगठन मंत्री हिंदू महासभा), अनिल जी नगर शारीरिक प्रमुख स्वयंसेवक संघ अमित जी नगर प्रचारक स्वयंसेवक संघ ‘ एवं डॉ गीता रानी जी’ (प्रदेश उपाध्यक्ष AHF गर्ल्स डिविजन) ने हरी झंडी दिखाकर प्रवेश दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया *DCO* विमल जी, DC साहिल जी, *ADC* शालू जी सीनियर्स नितिन जी, शीनु जी, प्रतिज्ञा जी, नंदिनी जी, प्रिया जी इत्यादि व कैडेट्स उपस्थित रहे।

श्री गुरुजी ने कहा कि भारत का यह दूसरा फौज है जिसमें लड़कियां शामिल है मैं अखंड हिंद फौज की वीरांगनाओं पर गर्व करता हूं। भारत का पहली लड़कियों का फौज सुभाष चंद्र बोस जी ने बनाया था जिसका नाम लक्ष्मी बिग्रेड रखा था और जिसकी कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी थी।

डॉ गीता रानी ने मुख्य अतिथि महोदय डॉक्टर राजीव जी श्री गुरु जी एवं सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.