ऊँचाहार सब्जी मंडी में किसानों व व्यापारियों को बांटे गए त्रिपाल व कैरेट।

ऊँचाहार सब्जी मंडी में किसानों व व्यापारियों को बांटे गए त्रिपाल व कैरेट।

ऊँचाहार रायबरेली

ऊंचाहार सब्जी मंडी परिसर स्थित किसान विश्रामालय में हरी सब्जी के उत्पादन करने वाले किसानों व व्यापारियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज के माध्यम से ऊँचाहार सब्जी मंडी (निकट बटोही रेस्टोरेंट) के संचालक व व्यापार मंडल अध्यक्ष ऊँचाहार धर्मेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिपाल और कैरेट वितरण किये गये।इस मौके पर लालगंज मंडी समिति के वरि. बाबू रविन्द्र कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऊँचाहार सब्जी मंडी जैसी स्वच्छता और अन्य सुविधाएं प्रदेश की किसी भी सहकारी व प्राइवेट मंडियों में नहीं है यह ऊँचाहार क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों व व्यापारियों को मिल सके। श्री यादव ने कहा कि सब्जी मंडी परिसर में पेयजल की व्यवस्था, हर दुकानदार के लिए उसकी दुकान तक पाइप द्वारा पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, नहाने के लिए बाथरूम की व्यवस्था, किसानों के आराम करने के लिए विश्रामालय की व्यवस्था, बिजली की संपूर्ण व्यवस्था, साइकिल स्टैंड की व्यवस्था, यहां की साफ-सफाई, यहां के पेड़ पौधे फूल देख कर मन प्रसन्न हो जाता है और सबसे खास बात यह है कि यह सब्जी मंडी परिसर पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे से लैस जिससे कोई भी घटना होती है तो तो वह सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई देती है जिससे कोई गलत काम करने की हिम्मत नहीं करता और अगर गलत कार करता है तो वह पकड़ा जाएगा श्री यादव ने सब्जी मंडी व इसके संचालक धर्मेंद्र मौर्य की जमकर तारीफ की इस मौके पर होरीलाल यादव,अश्वनी सरोज,राजेंद्र मौर्य,वासुदेव मौर्य, रामबाबू यादव,रजनीश कुमार, रमेश कुमार,शिवबरन मोहन लाल यादव ,धर्मेश कुमार,श्री राम मौर्य ,ननकू सिंह ,मो.नौशाद शेर मोहम्मद,पप्पू सोनकर ,मनोज कुमार,रामेश्वर मौर्य,बैजू वर्मा आदि किसानों व व्यापारियों को कैरेट व त्रिपाल वितरित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.