छात्र की गोली मारकर हत्या करने बाला एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से तमन्चा आलाकत्ल, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा घटना प्रयोग की गई एक मोटर साइकिल भी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी रामनरेश पुत्र सोभरन सिंह निवासी हिद्दपुरा थाना चौबिया इटावा द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर तहरीरी सूचना दी गयी थी कि दिनांक 17.07.2023 की रात्रि को विनय यादव, आशुतोष भदौरिया, पृथ्वीराज भदौरिया, रोहन चौहान, छोटू उर्फ फौजी यादव ने उसके पुत्र शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 202/2023 धारा 148/149/302/34 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में दिनांक 21.07.2023 को पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त आशुतोष भदौरिया, पृथ्वीराज भदौरिया, रोहन चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया था एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 24/25.07.2023 की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उदयपुरा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा थी । इसी दौरान बसरेहर की ओर से 02 मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आते दिखायी दिये, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर नगला भीकन गाँव की ओर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी तभी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु उनके ऊपर फायर किया गया जिसमें 01 व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिसको पुलिस टीम द्वारा नगला भीकन गाँव जाने वाले रास्ते से समय 00.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 17.07.2023 की रात्रि को जब मैं तथा मेरे अन्य साथी मोटरसाइकिलों से नवीन मंडी के पास से जा रहे थे तो शिवम द्वारा हमारे साथ गाली गलौज की गयी तथा मारपीट करने को उतारू हो गया इसी बात को लेकर हम लोगों ने इसी तमन्चे से गोली मारकर शिवम की हत्या कर दी थी। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी तथा पुलिस मुठभेड के संबंध में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर धारा 307 भादवि व धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये तथा घटना में प्रयुक्त मो0साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त- विनय यादव पुत्र शौकीन सिंह निवासी यदुवंश नगर नई मण्डी फ्रेण्डस कालोनी इटावा उम्र 23 वर्ष जाति यादव । पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 202/23 धारा 148/149/302/34 भादवि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ।।2. मु0अ0सं0 214/23 धारा 307 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा.3. मु0अ0सं0 215/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी थाना फ्रेंड्स क़ॉलोनी इटावा, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नौरतन सिंह, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल विक्रान्त, कांस्टेबल सौरभ, कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल चालक बल्देव चौधरी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.