जनमानस को नकली सोना-चांदी को असली बताकर टप्पेबाजी करने वाले 04 महिला सहित कुल 09 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा आम जनमानस को नकली सोना-चांदी को असली बताकर टप्पेबाजी करने वाले 04 महिला सहित कुल 09 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 6,50,000 रुपये, 02 तमन्चा, 03 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू तथा 01 लोडर, 01 मोटर साइकिल की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.07.2023 को थाना चौबिया पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 01 लोडर गाड़ी व 01 मोटरसाइकिल से कुछ टप्पेबाज जो राह चलते लोगों को नकली सोना-चांदी को असली बताकर टप्पेबाजी करते हैं मैनपुरी से होकर इटावा की ओर आ रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के चौपुला चौराहा पर चैकिंग की जाने लगी तभी एक लोडर व मोटर साइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति आते दिखायी दिये पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो लोडर एवं मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुये पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके 05 पुरूष व 04 महिला को सैनिक होटल के सामने से समय 02.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 तमन्चा, 03 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू तथा 01 मोटर साइकिल,01 लोडर तथा 6,50,000/- रूपये बरामद किये गये । कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग मिलकर राह चलते लोगों को नकली सोना-चांदी को असली बताकर टप्पेबाजी करके लाभ कमाते हैं बरामद रूपये के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि यह पैसे हम लोगों नेकरहल मंडी के पास अतुल नाम के एक व्यक्ति से नकली सोना-चांदी को असली बताकर लिये थे । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबिया पर धारा 307/411/413 भादवि, धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट, धारा 420 भादवि से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किये गये ।
01. मु0अ0सं0 94/23 धारा 307/411/413 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 02. मु0अ0सं0 95/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कैलाश थाना चौबिया जनपद इटावा 03. मु0अ0सं0 96/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बाबू मुण्डा थाना चौबिया जनपद इटावा 04. मु0अ0सं0 97/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकटेशू प्रधान थाना चौबिया जनपद इटावा गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. कैलाश दास पुत्र गौरादास निवासी पोहल बडामुलू वसन्ता पत्ता मुण्डई जिला केन्द्रपारा उड़ीसा उम्र 35 वर्ष 2. बाबू मुण्डा पुत्र हरि मुण्डा निवासी बलेसर बलराम गढ़िया थाना बलेसर जिला बलेसर उड़ीसा उम्र 30 वर्ष 3. अंकटेशू प्रधान पुत्र गंगाराम निवासी मन्तरा झकपुरा रबाना थाना जाजपुर जिला बलेशर उड़ीसा उम्र 55 वर्ष 4. लखमी बहेरा पुत्र पुरन्दर बहेरा निवासी मोहरवान्च थाना करन्जिया जिला मोहरवान्च उड़ीसा उम्र 40 वर्ष 5. ईश्वरी प्रधान पत्नी दैत्री प्रधान निवासी जखपुरा दशमानिया थाना डुबरी जिला जाजपुर उड़ीसा उम्र 60 वर्ष.6. भानूमती प्रधान पत्नी अर्जुन प्रधान निवासी रघुनाथपुर बोइसिंगा जिला मोहिरवान्च उड़ीसा उम्र 45 वर्ष 7. चन्द्रावती पत्नी राजूराव निवासी जाजपुर रोड थाना जाजपुर जिला जाजपुर उड़ीसा उम्र 50 वर्ष 8. सहवीर पुत्र राधेश्याम निवासी लुकुटपुरा थाना चौबिया जिला इटावा उम्र 35 वर्ष
9. सुशीला दास पत्नी कैलाश दास निवासी पोहल बडामुलू वसन्ता पत्ता मुण्डई जिला केन्द्रपारा उड़ीसा उम्र 35 वर्ष ।
पुलिस टीम मेंउ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष थाना चौविया इटावा, उ0नि0 श्री दर्शन सिंह, का0 विवेक कुमार, का0 पुष्पेन्द्र, का0 धर्मेन्द्र, का0 शिवनाथ, का0 अंकुर, म0का0 पूजा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.