भरथना की नुमाइश में सर्कस 26 साल बाद दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा, विधिवत हवन पूजन के साथ नुमाइश का शुभारंभ

 

✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी टावर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण सावन मेला प्रदर्शनी किसान राइस मिल जवाहर रोड भरथना इटावा हवन पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ मेला संयोजक आनंद अवस्थी जी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे राष्ट्रीय गौ रक्षा दल जिला अध्यक्ष शिवा ठाकुर उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के झूले और बड़े झूलों में ब्रेक डांस हवाई झूला नाओ झूला ड्रैगन ट्रेन सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र ग्रेट राज सर्कस आपकी प्रदर्शनी में आ रहा है।
भरथना की नुमाइश में सर्कस 26 साल बाद दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस मौके पर पिंटू यादव इंदल सिंह कृष्ण कुमार यादव जगदीश शर्मा श्याम गुप्ता आदि दुकानदार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.