कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी फौज को खदेड़ ते हुए टाइगर हिल पर मां भारती के वीर सपूतों ने अपना तिरंगा लहराया था उसी के उपलक्ष में आज 26 जुलाई 2023 को भारतीय पूर्व सैनिक लीग इटावा एवं सामाज उत्थान समिति इटावा के तत्वाधान में विगत बर्षों की भाँति इस बर्ष भी वीर सपूतों को नमन करते हुए विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह ने बताया पाकिस्तानी सेना हजारों फिट के ऊपर कब्जा जमाए हुए थे लेकिन हमारे वीर सपूतों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनको मार भगाया और अपना तिरंगा लहराया जब जब मां भारती पर कोई भी दुश्मन गलत निगाहें उठते हैं तो हमारे वीर जांबाज उस को मुंहतोड़ जवाब देते है कारगिल युद्ध में हमारे बहुत वीर सैनिक शहीद हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए हम लोगों ने मिलकर आज 26 जुलाई 2023 को शहीद स्मारक नुमाइश ग्राउंड में श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष / प्रमुख समाज सेवी डाक्टर हरीशंकर पटेल ने अपनी टीम के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और वीर सपूतों को नमन किया इसी के साथ समस्त पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारत माता की जय बोलते हुए अमर शहीद अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ उपस्थिति लोगों मे समाज उत्थान समिति के केशव कुलश्रेष्ठ , मनोज कुलश्रेष्ठ एडवोकेट एवं सूबेदार मेजर कृपाल सिंह महासचिव बृजेश सिंह कोषाध्यक्ष के पी सिंह जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर राम अवतार सिंह एसपी सिंह नागेंद्र विजय पाल सिंह रणवीर सिंह बृजेश कुमार प्रदीप यादव , श्रीमती मीरा तिवारी आदि पूर्व सैनिकों तथा एनसीसी कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.