एसएमजीआई का एकेटीयू परीक्षा में रहा शानदार परिणाम

 

व्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा।सर मदनलाल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स में अध्ययनरत बी.फार्म प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।संस्था के डायरेक्टर डा.उमा शकर शर्मा ने बताया कि ए.के.टी.यू.लखनऊ द्वारा घोषित बी.फार्म प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
बी.फार्म प्रथम सेमेस्टर में रितिका राजपूत ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम,सुमित कुमार ने 81.46 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, अभिनव ओझा ने 81.10 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, रिषभ देव सिंह ने 80.08 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ,शैलवी ने 80.55 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम्,सनी यादव ने 79.86 प्रतिशत अंकों के साथ छटवां,चेतन शर्मा ने 79.58 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, आर्यन कुमार ने 79.44 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां,ईशा कुमारी ने 79.03 प्रतिशत अंकों के साथ नवां एवं अमन राजपूत ने 77.24 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है। बी.फार्म तृतीय सेमेस्टर में प्रवीन शाक्या,दीपक कुमार एवं श्वेता 78.67 प्रतिशत समान अंकों के साथ प्रथम,दिव्या कुशवाहा ने 78.13 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय,फैसल खान ने 77.73 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय,खुशी दुबे ने 76.04 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ,आशुतोश चौहान -1 ने 76.01 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम,प्रिया शाक्या ने 75.86 प्रतिशत अंकों के साथ छटवां, आशुतोश चौहान-2 ने 75.46 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां,हर्ष कुमार ने 74.67 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां,तनिष्क यादव ने 73.73 प्रतिशत अंकों के साथ नवां एवं अंकित कुमार ने 72.53 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया।
मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा.विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.