ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये चोर गिरोह के 06 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से चोरी किये गये सोने व चाँदी के आभूषण, परचून का सामान, 03 तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, नकदी 4300/- रूपये तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त औजार एवं 02 मोटर साइकिल की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओं में वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा दिनांक 25/26.07.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्रांतर्गत बकेवर चौराहे पर गश्त की जा रही थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति नगला बनी बम्बा की पुलिया के पास बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं सूचना पर तत्काल थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा 06 अभियुक्तों को बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन तमन्चा, एक चाकू, एक प्लास,एक पेचकस, एक लोहे की राड, एक चाबियों का गुच्छा, एक आरी की पत्ती तथा एम टार्च बरामद की गयी । कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों व हमारे साथी राहुल जो थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत डाक घर के सामने बनी दुकान पर काम करता था उस दुकान से परचून का सामान चोरी किया गया था जिसको अभियुक्तों की निशादेही पर बरामद किया गया तथा अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05.07.2023 को थाना भरथना में बिधुना रोड पर बने सैन्ट्रल बैंक के एटीएम को काटकर चोरी करने का प्रयास एवं थाना भरथना क्षेत्रांतर्गत कई घरों से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आभूषणों की चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया है जिसके संबंध में थाना भरथना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत है ।
जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया 1. मु0अ0सं0 289/2023 धारा 380/457/411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा 2. मु0अ0सं0 292/2023 धारा 401/411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. अंशु बाथम पुत्र स्व0 महेश चन्द्र बाथम निवासी सराय नोधना थाना बकेवर जनपद इटावा 2. प्रिंस उर्फ शरद उर्फ समीर पुत्र मधुकर कश्यप निवासी सराय नोधना थाना बकेवर जनपद इटावा 3. विकास कुमार पुत्र मुन्नु लाल दिवाकर निवासी सराय नोधना थाना बकेवर जनपद इटावा 4. कृष्णा पुत्र दुष्यंत कुमार दोहरे निवासी सराय नोधना थाना बकेवर जनपद इटावा 5. सोनू उर्फ विजय पुत्र राजू सविता निवासी ग्राम शेरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
6. राहुल राजपूत पुत्र प्रमोद कुमार राजपूत निवासी विद्याविहार थाना बकेवर जनपद इटावा। पुलिस टीम मे निरीक्षक रणबहादुर सिंह थाना बकेवर, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक रविन्द्र निषाद, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल कृष्णवीर, कांस्टेबल अवनीश, कांस्टेबल शुभम सैनी, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल अंकित चौधरी, कांस्टेबल सचिन फौजदार, कांस्टेबल चालक मुनेश कुमार