उपकेंद्र पचखरा सामुदायिक स्वास्थ्य ऊँचाहार मैं मनाया गया सास बहू सम्मेलन।

उपकेंद्र पचखरा सामुदायिक स्वास्थ्य ऊँचाहार मैं मनाया गया सास बहू सम्मेलन।

ऊँचाहार रायबरेली
ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत उपकेंद्र पचखरा एनम सुनीता देवी एवं उप केंद्र लक्ष्मीगंज चंद्रावती के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप सास बहू सम्मेलन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक आशा क्षेत्रवार कम से कम 20,20 सास एवं बहूयें लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची सभी सास एवं बहू को स्वच्छता संबंधी सलाह दी गई तथा सास एवं बहू के दायित्वों के निर्वाहन के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया सास को बताया गया कि बहु पुत्री के समान होती है जिस प्रकार आप अपनी लड़की को पैदा होने के उपरांत सेवा सहायता करके बड़ी करके किसी के घर भेजती हो उसी प्रकार जो तुम्हारी बहू तुम्हारे घर आई है वह भी किसी की जान से प्यारी पुत्री है बहू को अपने पुत्री के समान मानना चाहिए और बहू को चाहिए कि अपनी सास को सास नहीं माता मानना चाहिए उसके बाद सास एवं बहू को को सम्मान स्वरूप टिफिन दी गई तथा सभी को जलपान कराएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.